ऐसे में शिवम दुबे हार्दिक पंड्या के लिए दिक्कत क्यो है । इस की वजह है हार्दिक पंड्या जो 93 मैच में नही कर पाए वो शिवम दुबे ने कर दिखाया। हार्दिक पंड्या सिर्फ एक बार 50 रन और विकेट लेपाए है । लेकिन शिवम दुबे अपना छोटा सा करियर में दो बार कर के दिखा दिया है।
हालांकि शिवम दुबे अपने करियर की सक्सेस की क्रेडिट धोनी को देते हैं। वह कहते हैं कि एस धोनी के पास जाने से मेरा सब कुछ बदल गया । मेरा करियर बदल गया ,मेरा गेम को लेकर प्वाइंट बदल गया। हार्दिक पंड्या की करियर खतरा में है आइए आपको स्टार्स के जरिए समझाते है।
हार्दिक पंड्या stats
T20 match Run 50s 100s 6s 4s
92 1348 3 0 69 96
शिवम दुबे stats
T20 Match Run 50s 100s 6s 4s
20 273 3 0 15 19
0 टिप्पणियाँ