आईपीएल 2026 से जुड़ी बड़ी बातें — RCB बैन, धोनी, नीलामी और बाकी सवालों के जवाब
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) हर साल क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक त्योहार की तरह होता है। 2025 का सीजन बेहद रोमांचक रहा, खासकर क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार अपना पहला खिताब जीता। लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ने लगीं कि “RCB को आईपीएल 2026 से बैन कर दिया गया है।”
आइए जानते हैं सच्चाई — साथ ही धोनी, संजू सैमसन, नीलामी और आईपीएल 2026 से जुड़े हर बड़े सवाल का सही जवाब।
1: आईपीएल 2026 में आरसीबी (RCB) बैन है क्या?
RCB को किसी भी तरह से आईपीएल 2026 से बैन नहीं किया गया है।
दरअसल, RCB की जीत के बाद बेंगलुरु में विजय जुलूस (Victory Prade) के दौरान एक बड़ी भीड़भाड़ और हादसा हुआ था, जिसमें कई लोग घायल हुए। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैली कि BCCI ने टीम को बैन कर दिया है।
लेकिन BCCI की तरफ से कोई भी आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है।
इस घटना की जांच जरूर चल रही है, मगर RCB पर किसी प्रकार का बैन नहीं लगाया गया है। टीम 2026 के सीजन में भी मैदान पर नजर आएगी।
2: क्या महेंद्र सिंह धोनी 2026 में आईपीएल खेलेंगे?
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 2026 के आईपीएल को लेकर कुछ नहीं कहा है। कई रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने आईपीएल 2025 में कहा था कि “अगर फिट रहा तो 2026 में भी खेलूंगा।”
क्रिकेट प्रेमी अभी भी उम्मीद कर रहे हैं कि वह एक बार फिर “थाला” के रूप में मैदान में उतरेंगे।
3: आईपीएल 2026 कौन जीतेगा?
किसी भी टीम की जीत की भविष्यवाणी अभी नहीं की जा सकती, लेकिन RCB, CSK, MI और KKR जैसी टीमें हमेशा मजबूत दावेदार मानी जाती हैं।
RCB अपने पहले खिताब के बाद और आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी, जबकि CSK और MI अपने अनुभव के दम पर बड़ा मुकाबला देंगी।
4: आईपीएल नीलामी (AUCTION) 2026 कब होगा?
NDTV और Times of India की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नीलामी 15 या 16 दिसंबर 2025 को आयोजित की जा सकती है। इस बार मिनी ऑक्शन होगी और ये मिनी ऑक्शन भारत में होने की उम्मीद जताई जा रही है।
5: आईपीएल 2026 में कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है?
जितने चाहें खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, क्योंकि मिनी ऑक्शन में टीम जितने चाहे उतने प्लेयर को रिटेन कर सकती है। और अगर किसी प्लेयर को रिलीज़ भी करनी है तो करके नए प्लेयर को अपने टीम में शामिल कर सकती है।
6: आईपीएल 2026 कब शुरू होगा?
अभी BCCI ने आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है,
लेकिन आईपीएल मार्च के आख़िरी या अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होता है। अगर वही पैटर्न रहा, तो IPL 2026 मार्च के आख़िरी हफ्ते में शुरू होगा।
7: संजू सैमसन 2026 आईपीएल टीम?
बड़े- बड़े मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संजू सैमसन सीएसके (CSK) में शामिल हो सकते है। संजू सैमसन का ट्रेड हो सकता है और सीएसके में लंबे समय से खेलते आ रहे जडेजा को राजस्थान के साथ ट्रेड कर सकती है और संजू को अपने टीम में शामिल कर सकती है। इस न्यूज के कारण सीएसके के फैन में उदासी दिख रही है लेकिन अभी इस बात पर किसी भी टीम ने अपना जवाब नहीं दिया है।
आईपीएल 2026 एक नए जोश और रोमांच के साथ आएगा। RCB अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी, CSK धोनी की मौजूदगी या विरासत के साथ नया अध्याय लिखेगी, और बाकी टीमें भी खिताब के लिए पूरा दमखम लगाएंगी।
0 टिप्पणियाँ