Elvish yadav web series: एल्विश यादव की वेब सीरीज कब रिलीज़ होगी, कहा आयेगी और कास्ट कौन है अपडेट

Elvish Yadav Web Series: एल्विश यादव की पहली वेब सीरीज को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं। लोग जानना चाहते हैं कि एल्विश की वेब सीरीज का नाम क्या है? किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी और इसकी कहानी क्या है? कब रिलीज़ होगी ? यहाँ इस वेब सीरीज से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है।


एल्विश यादव की वेब सीरीज का नाम क्या है?

एल्विश यादव की वेब सीरीज का नाम “औकात KE BAHAR” है। इस वेब सीरीज में एल्विश एक कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभा रहे हैं।
एल्विश की वेब सीरीज “औकात KE BAHAR” आप लोगों को amazon MX Player पर देखने को मिलेगी। 

एल्विश यादव की वेब सीरीज कब रिलीज़ होगी?

'औकात के बाहर' वेब सीरीज OTT प्‍लेटफॉर्म Amazon MX Player पर अगले हफ्ते 3 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी।

लेकिन टीजर ओर ट्रेलर amazon MX Player के ऑफिशियल अकाउंट पर आ चुका है। एल्विश ने वेब सीरीज का प्रमोशन करना वी स्टार्ट कर दिया है। 
इस सीरीज में एक कॉलेज स्टूडेंट की कहानी दिखाई गई है जिसे अपने सीनियर से प्यार हो जाता है।  जो बॉक्सिंग में भी बहुत अच्छा है जिसके कारण उसके बहुत से झगड़े भी होते है।

शूटिंग लोकेशन और प्रोडक्शन हाउस

इस वेब सीरीज की शूटिंग भोपाल (मध्य प्रदेश) में की गई है।

वेब सीरीज को Rusk Media द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, जो कई पॉपुलर डिजिटल सीरीज और शो बना चुका है।

“औकात KE BAHAR” वेब सीरीज स्टारकास्ट

Elvish Yadav as Rajveer
Malhaar Rathod as Antara
Nikhil Vijay
Hetal Gada
Keshav Sadhna
Rohan Khurana

ऐसे तो एल्विश यादव ने बहुत शो किए हैं और यूट्यूब पर उनका ब्लॉग और रोस्टिंग भी बहुत फेमस है। एल्विश ने Bigg Boss OTT 2 जीता है। 

 उन्होंने कलर्स के फेमस शो Laughter Chefs का सीजन 2 जीता है (करण कुंद्रा के साथ)
 लेकिन, “औकात KE BAHAR” एल्विश की पहली OTT वेब सीरीज बताई जा रही है। जिनको लेकर उनके फैन में बहुत उत्साह है। 

“औकात KE BAHAR” एल्विश यादव की पहली वेब सीरीज है, जो रिलीज़ से पहले ही चर्चा में बनी हुई है। कॉलेज रोमांस पर आधारित यह कहानी फैन्स के बीच खास उत्साह पैदा कर रही है। स्टारकास्ट, शूटिंग लोकेशन से जुड़ी जानकारी सामने आ चुकी है, रिलीज़ डेट और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की जानकारी भी आ चुकी है।
जैसे ही मेकर्स कोई और अपडेट जारी करेंगे, इस पेज पर तुरंत जानकारी जोड़ दी जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ