Ipl update : रॉबिन मिंज को गुजरात ने 3.60 करोड़ में खरीदा परिवार में खुशी की लहर इस मुकाम तक पहुंचने वाले रॉबिन मिंज ने काफी संघर्ष किया था। रॉबिन म्यूजिक के पिता ने कहा कि पूरा परिवार बहुत खुश है। धोनी के नक्शेकदम पर एक और एवम राज्य के पहला ट्राइबल क्रिकेटर रॉबिन मिंज को जो विकेटकीपर बैट्समैन है वह भी चल निकला है लंबे शॉर्ट लगाना इनका फैशन है हर फॉर्मेट में यह खेलना पसंद करते हैं ।
आईपीएल के नीलामी में रॉबिन का बेस प्राइस केबल 20 लाख ही था। लेकिन 3.60 करोड़ में बिकने के बाद उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ परी। और रॉबिन ms dhoni को अपना रोल मॉडल मानते है। रॉबिन ms dhoni को किप्रिंग करना पसंद करते है।
>br>
0 टिप्पणियाँ