Bigg Boss OTT 3 update: बिग बॉस ओटीटी 3 में 16 कंटेस्टेंट ने एंट्री ली थी। अब वाइल्ड कार्ड अदनान शेख को जोर कर 12 बचे है 4 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो चुके है । शो भी अब फिनाले की ओर बढ़ रहा है ऐसे में सब अपना अपना गेम खेल रहे है और लड़ाई भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है कभी विशाल और अरमान कभी कटारिया और नेजी और अब विशाल पांडे और साई केतन राव के बीच एक दुसरे को धक्का मारने की बात सामने आ रही है।
लड़ाई कैसे हुई ?
प्रोमो में स्पेशल पावर का टास्क चल रहा था जिसमे घरवाले अपना पूरा दम लगा रहे थे। इस टास्क के दौरान कटारिया और कृतिका मलिक के बीच बहस होते हुए दिख रही है। रणवीर शौरी ने विशाल पांडे पर गंदा गेम खेलने का आरोप लगाया , लेकिन साई केतन राव ने सीधा विशाल पांडे से फिजिकल फाइट करते नजर आए।
इस टास्क में साई केतन राव और विशाल पांडे में धक्का मुक्की होने लगती है और वो दोनो आपस में लड़ने लगते है । देखते ही देखते बहस आगे बढ़ जाती है और औकात पर बात चली जाती है। इस से पहले भी साई केतन का झगड़ा कटारिया से हो चुका है जिस में साई कटारिया पर हमला करने वाले थे लेकिन घरवालो ने साई को पकड़ कर शांत करवाया ।
विशाल के फैन कर रहे है मेकर्स से सवाल ।
पहले अरमान ने मारा थप्पड़ और अब साई केतन राव द्वारा धक्का मुक्की पर विशाल के फैन खुश नहीं है । विशाल के फैन बोल रहे है की फिजिकल वायलेंस होने के बाद भी अरमान और साई केतन राव को शो से बाहर क्यों नहीं निकाल रही है मेकर्स ।
#BiggBossOTT3 Promo | #SaiKetanRao Vs #VishalPandey Physical Fight..
— Bollywood Spy (@BollySpy) July 18, 2024
Kaun Lag Raha Hai Galat?
RP🔁 -- Sai
LIKE❤️ -- Vishalpic.twitter.com/d0HKkZ8hCj
Sai Ketan Rao Vs Vishal Panday 🔥
— Anuj Prajapati (@anujprajapati11) July 18, 2024
Task Acha tha Lekin Maja nahi aaya, Baccho wala Task Bana diya 🤣 #SaiKetanRao𓃵 #VishalPanday #SaiKeSlayers #VishalIsTheBoss #LuvKataria #ElvishYadav #BBOTT3 #BiggBossOTT3 #SanaMakbul #SanaKeSitaare pic.twitter.com/qioqUBkN5m
0 टिप्पणियाँ