Bigg Boss OTT 3 : नॉमिनेशन टास्क का आया रिजल्ट कौन नॉमिनेशन से बचा कौन होगा घर से बेघर !

रणवीर शौरी द्वारा नॉमिनेशन में गए विशाल, शिवानी और लवकेश को लेकर एक टास्क करवाया गया इस टास्क को किसने जीता और 
कौन गया नॉमिनेशन में ज्यादा जानकारी के लिए आगे पढ़िए 

Bigg Boss ott 3 nomination task update : बिग बिग ओटीटी 3 का फिनाले अब नजदीक आ रहा है ऐसे में नॉमिनेशन भी बहुत तेजी से हो रहा है अभी तक सात सदस्य घर से बेघर हो चुके है । अब रणवीर शौरी के हेड ऑफ हाउस बनते ही स्पेशल पावर मिला जिसमे उन्होंने तीन सदस्य शिवानी, विशाल और लवकेश को नॉमिनेट कर दिया है। 

क्या हुआ नॉमिनेशन टास्क में कौन जीता टास्क ? 

रणवीर शौरी द्वारा नॉमिनेटेड सदस्य विशाल, शिवानी और लवकेश के लिए एक टास्क करवाया गया इस टास्क में तीन अलग अलग पार्टी थी एक थी लवकेश की पार्टी, एक थी विशाल की पार्टी और एक थी शिवानी की पार्टी इन तीनो को अपना प्रचार करना था और रैली निकालनी थी लास्ट में बिग बॉस ने कहा जितने भी सदस्य हैं सबको इन तीनो के लिए वोट करना है। इस वोटिंग को रिजल्ट तो वीकेंड के वार पर बताया जाएगा लेकिन कुछ सोर्स से ये खबर आ रही की शिवानी को घरबवालो द्वारा ज्यादा वोट मिला है और ज्यादातर घरवाले चाहते हैं कि शिवानी घर से बेघर हो जाए  ।

मेकर्स पर फैंस का गुस्सा 

लवकेश कटारिया के फैंस ये बोल रहे है की मेकर्स लवकेश को हटाने के लिए ये सब टास्क कर रही है वोटिंग से तो हटा नही सकते इस लिए ये टास्क सब करवाया जा रहा है ।



 अब इस टास्क में कौन जीता और कौन घर से बेघर होगा ये तो वीकेंड के वार पर ही पता चलेगा आप का क्या कहना है टिप्पणी जरूर कीजिए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ