Bigg Boss OTT 3 : अरमान मलिक ने विशाल पांडे को मारा थपड़।

 


Armaan vs vishal update : अरमान मलिक ने किया बहुत बड़ा रूल ब्रेक विशाल पांडे को मारा थपड़ । बिग बॉस ओटीटी 3 के वीकेंड के वार पर आपने देखा होगा कि पायल मलिक आई और किस तरह से खुलासा किया की विशाल पांडे ने कृतिका मलिक के खिलाफ कुछ ऐसे स्टेटमेंट दिए जिसे वो बिल्कुल भी पसंद नही की इसके बाद इस बात पर कृतिका और अरमान भी नाराज नजर आए इस के बाद विशाल बहुत ज्यादा लो फिर कर रहे थे इस वीकेंड के वार पर भी विशाल को काफी टारगेट किया गया । 

फिर अनिल कपूर के जाने के बाद विशाल पांडे गार्डन एरिया में लवकेश के साथ बैठे थे तभी अरमान मलिक विशाल के पास गया और कहा आज तु ने मेरे परिवार के बारे में कहा कल को लवकेश के परिवार के बारे में कहेगा इस के बीच में बातचीत चलती ही रहती है की अरमान तभी विशाल को पकड़कर थपड़ मार देता है । हालाकि लवकेश अरमान को पकड़ने की कोशिश करता है । फिर विशाल बहुत गुस्सा हो जाता है बौखला जाता है। वो दोनो एक दूसरे को मारने की भी कोशिश करता है लेकिन उसके बाद सभी घरवाले मैटर को शांत करने की कोशिश करते है । 


अब बस ये देखना है की अरमान की इस गलती पर बिग बॉस क्या एक्शन लेते है क्या अरमान को घर से बाहर निकाल दिया जायेगा।
  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ